image: new Chief Minister of Uttarakhand will be final on March 20

उत्तराखंड में 20 मार्च को फाइनल होगा नए CM का नाम, दिल्ली पहुंचे कई नेता

होली के बाद 19 या 20 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें नेता सदन के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
Mar 14 2022 4:53PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड को नई सरकार मिल चुकी है, जल्द ही प्रदेश को नया सीएम भी मिल जाएगा। 20 मार्च तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी के नेता नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन कर रहे हैं। प्रदेश में पिछली बार की तरह 3-3 मुख्यमंत्री बदलने जैसी स्थिति पैदा न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बीजेपी प्रदेश संगठन की तरफ से नव निर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में हाईकमान को अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस बीच सीएम पद की दौड़ में शामिल सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि, कुछ नेता प्रदेश में ही विधायकों की घेराबंदी में जुटे हुए हैं। चर्चाओं के बीच सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक भी रविवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए हैं। आगे पढ़िए

बताया जा रहा है कि वह अपने दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायकों की ओर से सीट ऑफर करने और उनसे मुलाकात का सिलसिला भी तेज हो गया है। होली के बाद 19 या 20 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें नेता सदन के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक बीजेपी मुख्यालय में होने की उम्मीद है। उत्तराखंड में सरकार के गठन की डेडलाइन 23 मार्च तक है। नेता सदन के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां होनी बाकी हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक बनाने की चर्चाएं चली थीं। लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अभी किसी पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। नेता सदन के चयन को लेकर विधायक दल की बैठक होली के बाद ही होगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home