image: Video of two bull fighting at Lalkuan railway tiraha

उत्तराखंड: बीच बाजार दो साडों के बीच मचा घमासान..कार, बाइक, ठेले क्षतिग्रस्त..देखिए VIDEO

लालकुआं नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आधा घंटे से अधिक समय तक लड़े सांडों ने यातायात बाधित कर दिया
Mar 16 2022 11:00AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के नैनीताल के लालकुआं रेलवे स्टेशन तिराहे पर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। ये घमासान करीब आधे घंटे तक चला और यातायात बाधित रहा। दोनों की लड़ाई में एक कार और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त भी हो गईं. दो ठेलों का सामान भी सड़क पर गिर गया।

lalkuan railway tiraha bull fighting video

हम आपको घटना का वीडियो भी दिखा रहे हैं। घटना मंगलवार की शाम की है..यहां स्टेशन तिराहे पर दो सांड आपस में भिड़ गए।आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में यातायात बाधित हो गया। लड़ाई के दौरान दोनों ही सांड बेहद गुस्से में आ गए। आसपास के दुकानदारों ने काफी कोशिश की लेकिन मदमस्त सांड मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार एक सांड ने दूसरे को सड़क पर गिरा कर सींग से प्रहार किए। तब जाककर कहीं लड़ाई खत्म हो सकी। इस दौरान दो ठेले वालों का भारी नुकसान हो गया। एक कार और एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- न्यूज हाईट)

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home