image: Buses will go from Meerut Expressway to Delhi Dehradun

दिल्ली से देहरादून आने में नहीं होगी परेशानी, दूसरे रूट से चलेंगी बसें..लगेंगे सिर्फ 5 घंटे

Delhi Dehradun New Route से Bus Service शुरू होगी, दिल्ली से देहरादून 5 घंटे में पहुचेंगे आप
Mar 16 2022 10:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

होली पर बस यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और बेहतर बनाने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने एवं कम वक्त में यात्रा पूरी कराने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली ऐसी एवं सामान्य बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे पर संचालन का फैसला लिया है।

Delhi Dehradun Bus Service New Route

इस मार्ग से दिल्‍ली आने-जाने वालों की दूरी घट जाएगी और महज 5 घंटे में बस दिल्ली पहुंच जाएगी। इन दिनों मेरठ-मोहननगर के बीच मेट्रो रेल का कार्य प्रगति पर होने से बसें तीन से चार घंटे जाम में फंस रहीं हैं। दून से दिल्ली जाने वाली बसों को यात्रा में दस घंटे लग रहे थे। ऐसे में यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। होली के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली मार्ग की डीलक्स बस को मेरठ एक्सप्रेस-वे से वाया मोहननगर होकर दिल्ली भेजने के आदेश दिए हैं। इससे यह बसें लगभग साढ़े पांच घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगी और जल्द ही वापसी करेंगी। आगे पढ़िए

होली की वजह से यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को मध्य नजर रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने मंगलवार से समस्त एसी व जनरथ बसों का संचालन देहरादून से वाया रुड़की होकर मेरठ से एक्सप्रेस-वे से मोहननगर-दिल्ली आइएसबीटी मार्ग पर करने के आदेश दिए हैं। मोहननगर में यात्रियों की काफी संख्या रहती है, इसलिए इन बसों को नोएडा की बजाए मोहननगर होकर चलाया जाएगा। इसी के अलावा होली में भीड़ के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त साधारण बसों को भी डयूटी पर लगा दिया है। जिन बसों में मामूली सी खराबी थी, उन सभी को तत्काल रूप से ठीक कर मार्ग पर संचालन को भेजने का आदेश दिया गया है।देहरादून में ही दिल्ली एवं अन्य मार्गों पर तकरीबन सौ अतिरिक्त बसें लगा दी गई हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home