image: Haridwar tantrik accused of misbehaviour with Lucknow girl

उत्तराखंड: तंत्र-मंत्र के नाम पर युवती का रेप, हवस मिटाने के बाद फरार हुआ तांत्रिक

पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक ने उसे बहाने से दिल्ली बुलाया, जहां उसने युवती संग दुष्कर्म किया। आगे जानिए पूरा मामला
Mar 19 2022 5:10PM, Writer:कोमल नेगी

अपनी हर समस्या का समाधान बाबा-तांत्रिकों से पूछने वाले लोग सतर्क रहें। तांत्रिकों पर अंधविश्वास करना हमेशा ही नुकसानदेह साबित होता है। लखनऊ की रहने वाली युवती के साथ भी यही हुआ। हरिद्वार के तांत्रिक ने लड़की को तंत्र-मंत्र के नाम पर दिल्ली बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी तांत्रिक हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 5 महीने पहले उसकी ज्वालापुर के रामनगर में रहने वाले राज गुरुजी नाम के तांत्रिक से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद आरोपी उससे लगातार बात कर रहा था। युवती का कहना है कि आरोपी ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद वो बस से दिल्ली पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गया, जहां थकान की वजह से वो सो गई। जबकि आरोपी दूसरे कमरे में बैठ गया। युवती का कहना है कि थोड़ी देर बाद आरोपी उसके कमरे में आया और उसकी परेशानी दूर करने के बहाने उसके पैर पर स्कैच पेन से कुछ लिखने लगा। युवती का कहना है कि उसके बाद आरोपी ने उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने अब हरिद्वार में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाल महेश जोशी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home