दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनने से पहले ही धांधली, बड़े खुलासे के बाद लिया गया एक्शन
क्या Delhi-Dehradun Expressway रह जाएगा मात्र एक सपना? कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की बड़ी धांधली
Mar 19 2022 5:17PM, Writer:कोमल नेगी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस के निर्माण के बीच में कई अड़चनें सामने आ रही हैं।
Delhi-Dehradun Expressway Rigged News
एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी एक्सप्रेस वे का कार्य 10 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर पैसा उठाकर निर्माण एजेंसी ने दूसरी परियोजना में लगा दिया। इससे एक वर्ष बीत जाने के बावजूद एक्सप्रेसवे का 10 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो सका। इस खुलासे के बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।ऐसा माना जा रहा है कि मार्च अंत तक कंपनी ब्लैक लिस्ट कर दी जाएगी। साथ ही बैंक गारंटी भी जब्त हो सकती है। दबाव के बाद कंपनी ने कुछ हिस्सों में काम शुरू किया है लेकिन एनएचएआई का मानना है कि ऐसे में परियोजना तय समय पर पूरी करना मुश्किल है। इस बीच, दूसरी निर्माण एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया पर भी मंथन शुरू हो गया है।
पहले कोशिश होगी कि टेंडर प्रक्रिया में बाकी कंपनियों को मौका दिया जाए और यदि सहमति नहीं बनी तो नए सिरे से टेंडर भरा जाएगा। दरअसल एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में सड़क निर्माण के लिए निजी कंपनी को जनवरी 2020 में 1350 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी हुआ। कंपनी ने बकायदा लोनी बॉर्डर से बागपत (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) तक निर्माण भी शुरू किया। एनएचएआई ने 65 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की, लेकिन उसके बाद आगे काम नहीं किया। करीब एक वर्ष बीत जाने पर एनएचएआई ने जब गहनता से जांच की तो पता चला कि कंपनी संबंधित खाते से 65 करोड़ रुपये अपने अन्य प्रोजेक्ट के लिए निकाल कर ले गई है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि नए सिरे से दूसरी कंपनी को कार्य सौंपा जाएगा।