image: Leopard climbed in tree in haridwar chandpur

उत्तराखंड: गांव में पेड़ पर चढ़ता दिखा गुलदार, वीडियो देखकर लोगों में दहशत..आप भी देखिए

गुलदार दिखने से किसान डरे हुए हैं, उन्होंने खेतों में जाना छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को देखकर गुलदार गन्ने के खेत में छुप जाता है।
Mar 22 2022 5:26PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार आतंक का सबब बने हुए हैं। इंसानी बस्तियों में गुलदार की बढ़ती धमक के बीच हरिद्वार से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक गुलदार गांव के खेतों में एक पेड़ पर चढ़ा दिखा। गुलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, गुलदार के दिखने से ग्रामीणों व किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की। मामले की सूचना मिलने पर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन वन कर्मियों के आने से पहले ही गुलदार खेतों में छुप गया। वनप्रभाग की टीम ने गुलदार की तलाश की, लेकिन उन्हें गुलदार कहीं दिखाई नहीं दिया। घटना पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर की है। जहां कटारपुर के नजदीक खेतों में एक गुलदार पेड़ पर चढ़ा दिखाई दिया। किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

वीडियो के वायरल होते ही लोग बुरी तरह डर गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी गुलदार कहीं नजर नहीं आया। जिसके बाद वन प्रभाग की टीम वापस लौट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की धमक लगातार बनी हुई है। पहले भी कई बार किसानों को गुलदार अलग-अलग जगह दिखाई दे चुका है। गुलदार के दिखने से किसान खेतों में जाने से डर रहे है। लोगों को देखकर गुलदार गन्ने के खेत में छुप जाता है। वहीं वन अधिकारियों ने कहा कि अगर गुलदार दोबारा दिखाई दिया तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा। इलाके में वन कर्मियों की गश्त भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home