image: shameful act with dog in dehradun video

देहरादून: जंजीर से बंधे कुत्ते से क्रूरता, बेशर्म युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग..देखिए वीडियो

देहरादून में जंजीर से बंधे कुत्ते पर रंग फेंकते हुए युवक का वीडियो वायरल। कड़ी कार्रवाई की मांग
Mar 22 2022 4:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यूं तो हम सोशल मीडिया पर जानवरों के प्रति संवेदनशील होने की बात करते हैं मगर असलियत में जानवरों के साथ सबसे अधिक क्रूर अगर कोई है तो वह इंसान ही है। हाल ही में रंगों का त्योहार बीता। होली का खुशियों का त्योहार है और पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया। हालांकि होली को लेकर यह भी कहा जाता है कि इस दिन बिना मर्जी किसी को रंग नहीं लगाना चाहिए। खासकर कि जानवरों के ऊपर रंग फेंकना बेहद अमानवीय भी माना जाता है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व ऐसे हैं जो बिना किसी को तंग किए रह नहीं सकते। वे बेहूदा हरकत को करने से बाज नहीं आते।

shameful act with dog in dehradun video

ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। जहां एक युवक ने किसी इंसान को नहीं बल्कि एक बेजुबान को जबरन रंग लगाकर अपनी घटिया मानसिकता को दर्शाया है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह वीडियो देहरादून की बताई जा रही है। जहां पर एक युवक जंजीर से बंधे हुए कुत्ते के ऊपर जबरदस्ती रंग फेकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के अंदर कुत्ता युवक के ऊपर भौंक रहा है मगर जंजीर से बंधे होने के कारण कुत्ता कुछ भी नहीं कर पा रहा है और युवक उसके ऊपर जबरदस्ती रंग फेंके जा रहा है। जिसपर लोग काफी ज्यादा नाराजगी भी जताते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बताई जा रही है जिसमें एक युवक जबरन एक कुत्ते पर हरा गुलाल उड़ाता नजर आ रहा है। जंजीर से बंधा कुत्ता अपने ऊपर रंग गिरना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहा है और लगातार भौंककर इसका विरोध भी जता रहा है। इसके बावजूद युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा और कुत्ते पर रंग फेंके जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रही है और काफी संख्या में लोग इस युवक का विरोध जता रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home