image: Amitabh Bachchan in Uttarakhand Tehri Garhwal

उत्तराखंड पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, गढ़वाल में बिताएंगे सुकून के पल

अभिनेता Amitabh Bachchan अगले 6 दिनों तक Uttarakhand के Tehri Garhwal में ही रुकेंगे और यहां फिल्म की शूटिंग करेंगे।
Mar 25 2022 5:40PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। पिछले दिनों यहां दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शूटिंग के लिए पहुंचे थे।

Amitabh Bachchan in Uttarakhand Tehri Garhwal

आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देखा गया। अमिताभ बच्चन विशेष चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित एक होटल के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह यहां 6 दिन तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन आज सुबह करीब 10 बजे चार्टर प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वो टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में रुकेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके आसपास कड़ा सुरक्षा घेरा रहा। तमाम फैन अमिताभ बच्चन को अपने बीच देखकर काफी खुश नजर आए। लोगों ने सेल्फी भी ली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी अभिनेता अमिताभ बच्चन के करीब नहीं जाने दिया। अभिनेता ने भी दूर से ही फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। वह अगले 6 दिनों तक उत्तराखंड में ही रुकेंगे और यहां फिल्म की शूटिंग करेंगे। बिग बी उत्तराखंड की दिव्यता से हमेशा प्रभावित रहे हैं। यहीं वजह है कि वह एक बार फिर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले भी वह कई बार उत्तराखंड आए हैं और यहां से लौटने के बाद अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बिग बी बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर के आनंदा होटल गए। इस दौरान प्रसंशक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home