image: Boyfriend carrying girlfriends body in a suitcase in Roorkee update

उत्तराखंड: सूटकेस में युवती की लाश मामले में बड़ा खुलासा, शादी से इनकार करने पर की गई हत्या

roorkee में suitcase में girlfriend की dead body लेकर जा रहा था प्रेमी..शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी।
Mar 25 2022 5:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हरिद्वार में सूटकेस में प्रेमिका की लाश मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है।

roorkee suitcase dead body case

जी हां..शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। ये पूरी मामला गुरुवार रात को सामने आया था। पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपी प्रेमी युवक गुलबेज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है। एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल ने बताया कि आरोपी ने तकिए से मुंह दबा कर प्रेमिका की हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए जाते समय होटल में वो पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के इरादे से ही प्रेमिका को अपने साथ होटल में ले गया था। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि शादी से इन्कार करने पर उस प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोनों कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे। उन्होंने एक कमरा बुक कराया था। करीब तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा। उससे सूटकेस ठीक से उठ नहीं पा रहा था। आगे पढ़िए

इस पर होटल के स्टाफ को शक हुआ और मैनेजर ने युवक को रोक लिया। उसके बाद सूटकेस की तलाशी ली गई तो सभी सन्‍न रहे गए। सूटकेस में उस युवती का शव था जो उसके साथ होटल में आई थी। मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलबेज निवासी ज्वालापुर बताया है। युवती रमसा मंगलौर की रहने वाली है और बीकाम की छात्रा है। कलियर पुलिस ने होटल में जमा कराई गई युवती की आईडी (पहचान पत्र) खंगाली तो पता चला कि युवती की आइडी फर्जी जमा कराई गई थी। होटल में जो आईडी जमा कराई गई थी, उसके मुताबिक वह आईडी काजल निवासी ज्वालापुर के नाम से थी। जबकि जांच में पता चला है कि युवती मंगलौर की रहने वाली है। पुलिस को होटल के बाहर युवक की स्कूटी भी मिली है, इसी स्कूटी पर दोनों होटल पहुंचे थे। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसके अंदर कुछ नए कपड़े और एक चाकू भी बरामद हुआ है। roorkee suitcase dead body case को लेकर हर अपडेट हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home