image: dehradun paonta sahib highway will become four lane

देहरादून को केन्द्र सरकार का तोहफा..4 लेन होगा पांवटा साहिब हाईवे, जानिए प्रोजक्ट की खास बातें

Dehradun Ballupur से शुरू होने वाले Paonta Sahib Highway को भी four lane बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Mar 31 2022 3:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। यहां कई सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक बन सके। आने वाले वक्त में राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले सभी हाईवे फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे। प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। हरिद्वार-देहरादून हाईवे फोर लेन हो चुका है। दिल्ली-देहरादून हाईवे को फोरलेन करने की कवायद भी जारी है।

dehradun paonta sahib four lane highway project

इसी कड़ी में बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मार्ग को हाईवे में तब्दील करने का काम भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई करेगा। इस मार्ग से उत्तराखंड से हिमाचल व हरियाणा जाने वालों को बहुत लाभ होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के फोरलेन बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। NH-72 के पांवटा साहिब - बल्लूपुर (देहरादून) को फोरलेन के निर्माण के लिए 1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी। जिसके बाद केंद्र सरकार द्वार इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग का करीब 50 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने करीब 1 हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। इस्टीमेट को मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया था, जो कि अब मंजूर हो चुका है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home