अब उत्तराखंड में चाय वाले की लगी लॉटरी..IPL में बनाई ड्रीम टीम, जीते 1 करोड़ रुपये
Pithoragarh Berinag में tea seller Harish Kanhaiya ने IPL Dream11 की फैंटेसी लीग में 1 crore रुपये जीते हैं।
Apr 16 2022 11:46AM, Writer:कोमल नेगी
आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया। एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्के जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं।
Pithoragarh Harish Kanhaiya won Rs 1 crore in IPL Dream11
पिथौरागढ़ के हरीश कन्हैया ऐसे ही खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं। ड्रीम 11 की फैंटेसी लीग ने हरीश की किस्मत बदल दी। कल तक हरीश कन्हैया की पहचान एक चाय बेचने वाले के रूप में थी। आज वो ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीत चुके हैं। हरीश पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में रहते हैं। जहां वो चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। बीते रोज हरीश ने ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीते हैं। अपनी इस उपलब्धि से वो काफी खुश हैं। परिवार वाले भी सातवें आसमान पर हैं। उनका कहना है कि अब उनके घर के आर्थिक हालात बेहतर हो जाएंगे। हरीश का परिवार राईआगर गांव में रहता है। उन्होंने ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में फैंटेसी टीम बनाई थी। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 49 रुपये खर्चे। किस्मत ने हरीश का साथ दिया और उनकी बनाई टीम पहले स्थान पर रही। इसी के साथ हरीश ने एक करोड़ रुपये की इनामी धनराशि जीत ली। टैक्स कटने के बाद हरीश के खाते में 70 लाख रुपये आएंगे। हरीश कहते हैं कि भले ही अब वो लखपति बन गए हों, लेकिन वो अपनी चाय की दुकान चलाते रहेंगे। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए क्षेत्रवासियों का आभार भी जताया।