image: Nainital Bharat Chandra Scooty Truck Collision

उत्तराखंड: सिलेंडर से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

नैनीताल के अंतर्गत भीमताल क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 16 2022 11:57AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के नैनीताल से सड़क हादसे की एक बुरी खबर सामने आ रही है। नैनीताल के अंतर्गत भीमताल क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। हादसे में युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए से बुरी तरह से कुचल गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। मृतक युवक हल्द्वानी का निवासी बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान भरत चंद के रूप में हुई है जो कि हल्द्वानी का निवासी था। भरत चंद्र गुरुवार की सुबह खुटानी मुक्तेश्वर मार्ग पर स्कूटी से भीमताल की ओर से पहाड़ की तरफ जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर लेकर आ रहे ट्रक ने उसको जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों के बीच में कोहराम मच गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी स्कूटी से कागजात मिले जिसमें उसका नाम और उसके घर का पता मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत ही हादसे के बारे में पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home