image: New route plan from Haldwani to Nainital Pithoragarh Almora

हल्द्वानी से नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले ध्यान दें..जाम से बचना है तो पढ़िए रूट प्लान

Haldwani to Nainital Pithoragarh Almora जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। New route plan पढ़ लीजिए
Apr 16 2022 6:15PM, Writer:कोमल नेगी

कुमाऊं की यात्रा पर जाने वाले लोग कृपया ध्यान दें। गर्मी बढ़ने के साथ ही नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों में भीड़-भाड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

route plan from Haldwani to Nainital Pithoragarh Almora

इसको देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। 17 अप्रैल तक पहाड़ जाने वाले वाहनों का रूट बदला रहेगा। 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक पुलिस ने कलसिया पुल से ट्रैफिक वन-वे किया गया है। यानी पहाड़ से आने वाले वाहन इस रूट का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन अन्य गाड़ियों को घूम कर जाना पड़ेगा। कलसिया पुल पर एनएच ने मंगलवार को अस्थाई ब्रिज को तैयार कर इससे वाहनों का आवागमन चालू कर दिया था, लेकिन 14 अप्रैल को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते इस पुल को बंद रखा जाएगा। नैनीताल के लिए रूट प्लान लागू कर दिया गया है। आगे पढ़िए

इसके तहत पहाड़ से आने वाली गाड़ियां नारीमन तिराहे से गौलापार होकर हल्द्वानी में आएंगी। जरूरी सामान ढोने वाली गाड़ियों को रात 10 से सुबह 5 बजे तक कलसिया से निकलने की अनुमति मिली है। चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ जाने वाले हल्के-भारी वाहनों को चोरगलिया, सितारगंज से टनकपुर होकर गुजरना होगा। नैनीताल, अल्मोड़ा और भवाली जाने वाले वाहन कालाढूंगी, मंगोली और नैनीताल हो कर जाएंगे। अल्मोड़ा, भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास, ज्योलीकोट से भवाली को निकलेंगे। चोरगलिया रोड से आने वाले जिन वाहनों को नैनीताल, भवाली और अल्मोड़ा जाना है, वह बरेली रोड पर मोतीनगर तिराहे से कालाढूंगी रोड की और भेजे जाएंगे। सीओ ट्रैफिक नैनीताल विभा दीक्षित ने लोगों से ओवरटेक से बचते हुए सभी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home