देहरादून-हल्द्वानी, हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हेलीकॉप्टर टिकट हुई महंगी..जानिए कितना बढ़ा किराया
नागरिक उड्डयन विभाग ने Dehradun-Haldwani और Haldwani-Pithoragarh के बीच helicopter tickets का रेट बढ़ा दिया है। आगे जानिए डिटेल
Apr 16 2022 6:23PM, Writer:कोमल नेगी
बढ़ती महंगाई का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है। एक ओर केदारनाथ हेली सेवा का किराया बढ़ाए जाने की तैयारी है, तो वहीं अब दून से हल्द्वानी और हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा का सफर भी महंगा हो गया है। नागरिक उड्डयन विभाग ने दून-हल्द्वानी और हल्द्वानी-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा का किराया बढ़ा दिया है। फिलहाल पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। इस रूट पर हवाई किराया नहीं बढ़ाया गया है। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देहरादून से हल्द्वानी के बीच किराये में 326 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाने के लिए लोगों को 4856 रुपये देने होते थे, अब किराया बढ़कर 5121 रुपये हो गया है। इस तरह हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के बीच के किराये में 265 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। देहरादून से हल्द्वानी तक हेली सेवा का किराया पहले 5967 रुपये था, जो कि अब बढ़कर 6293 रुपये हो गया है। यहां भी किराये में 326 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने किराया बढ़ोतरी की पुष्टि की। बता दें कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है। प्रदेश में हेली सेवा शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं देने वाली कंपनियां भी शासन से किराया बढ़ाने की मांग कर रही हैं। कंपनियों का कहना है कि एविएशन फ्यूल की कीमतें बढ़ गई हैं, लिहाजा किराये में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए। शासन हेली सेवा कंपनियों की मांग पर विचार कर रहा है।