उत्तराखंड: 20 हजार रुपये में बिका SDO साहब का ईमान, रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार
Haridwar में Electricity department का SDO Sandeep Sharma bribe लेते रंगे हाथों arrested हुआ है। बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में मांग रहा था रिश्वत
Apr 17 2022 7:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ऊर्जा विभाग के एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया है।
SDO Sandeep Sharma arrested red handed taking bribe
जी हां, भाजपा पार्षद के भाई से बिजली कनेक्शन के नाम पर भी 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ऊर्जा निगम के एसडीओ को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी एसडीओ कनेक्शन के लिए पीड़ित को 4 महीने से चक्कर कटा रहा था। आरोपी एसडीओ से विजिलेंस की टीम ने घंटों तक कमरे में पूछताछ की। वहीं पूरी घटना सामने आने के बाद से ऊर्जा विभाग में भी कोहराम मचा हुआ है। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। दरअसल राजा गार्डन से भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई महेश पाल ने हाल ही में खोखरा तिराहा के पास एक नया मकान बनवाया है और उसी नए मकान में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने 4 महीने पहले ऑनलाइन आवेदन भी किया था मगर एसडीओ संदीप शर्मा बहाना बनाते हुए उनके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहे थे और लगातार टाल रहे थे।
एसडीओ ने महेश पाल से बिजली का कनेक्शन लगवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इस बात की सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर दी और विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। यह तय हुआ कि महेश पाल उनके पास पैसे लेकर पहुंचेगा और जैसे ही वह पैसे उनको देगा टीम एसडीओ को धर दबोचेगी। तय योजना के अनुसार शनिवार की दोपहर को महेश पाल एसडीओ संदीप शर्मा के पास 20 हजार रुपए लेकर पहुंचे। एसडीओ ने जैसे ही रकम पकड़ी तो विजिलेंस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। इस पूरी घटना के बाद ऊर्जा निगम कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं एसडीओ संदीप शर्मा से विजिलेंस टीम ने घंटों तक पूछताछ की और उसके बाद उसके घर में भी छापेमारी की गई। बाद में टीम ने उसके दफ्तर में उसकी फाइलें खंगालीं और उसे आगे की इन्वेस्टिगेशन के लिए देहरादून देकर रवाना हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एक बार फिर से बता दें कि Haridwar में Electricity department का SDO Sandeep Sharma bribe लेते रंगे हाथों arrested हुआ है। बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में मांग रहा था रिश्वत