देहरादून: नदी में नहाने उतरे थे 3 दोस्त, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत..घरों में पसरा मातम
उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर दर्दनाक हादसा, टोंस नदी में नहाते वक्त डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मृत्यु, एक को बचाया
Apr 17 2022 7:17PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड हिमाचल सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर टोंस नदी में नहाने उतरे दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि एक को बचा लिया गया है। Two friends died due to drowning in Tons river बता दें कि तीनों लड़के खोदरी माजरी के समीप पहुंचे थे जहां वे टोंस नदी में नहाने उतरे थे। नहाने के बाद वे गहरे पानी में पहुंच गए थे जिससे वे डूबने लगे। मौके पर ही दो युवक हार्दिक और अरुण की मौत हो गई जबकि स्थानीय गोताखोरों द्वारा एक को बचा लिया गया। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय हार्दिक और अरुण के रूप में हुई है। दोनों ही देहरादून के निवासी थे। तो वहीं 16 वर्षीय मनीष चमोली जिस को बचा लिया गया है वह भी विकास नगर, देहरादून का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों लड़के खोदरी माजरी पहुंचे थे जहां वे टोंस नदी में नहाने उतरे। नहाते वक्त वे तीनों ही गहरे पानी में पहुंच गए जिसके बाद में वे डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तीनों को बचाने का प्रयास किया मगर हार्दिक और अरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गोताखोरों ने मनीष चमोली को डूबने से बचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मनीष को देहरादून अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तो वही दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।