देहरादून की मर्डर मिस्ट्री: बॉक्स में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, बॉयफ्रेंड ने भी कर दी खुदकुशी
Dehradun के Jakhan में rented room में रहने वाली रूफैन बीवी की Dead Body मिली थी। उसके प्रेमी ने भी खुदकुशी कर दी है।
Apr 19 2022 9:05AM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून का जाखन क्षेत्र। यहां 14 अप्रैल को एक महिला की लाश बेड के अंदर से मिली थी।
Dehradun Jakhan Girl Dead Body News Update
छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि महिला ने अपने दोस्त के साथ मकान में दो हजार रुपये प्रति माह पर कमरा लिया हुआ था। महिला बंगाल की रहने वाली थी। पुलिस हत्या के मामले की तहकीकात कर रही थी, और अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला जिस युवक के साथ किराए के कमरे में रह रही थी, उस युवक ने खुदकुशी कर ली है। ऐसे में पुलिस फिलहाल यही मान रही है कि प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा है, लेकिन हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया। बता दें कि 14 अप्रैल को पुलिस को एक मकान से बंगाल के जिला वर्धमान में रहने वाली रीफैन बीवी नाम की महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। महिला के साथ उसका प्रेमी अजरूल लश्कर भी रहता था। आगे पढ़िए
पुलिस के अनुसार प्रेमी अजरूल ने ही महिला को मारकर उसकी लाश बेड के बॉक्स में छिपा दी और खुद बंगाल भाग गया। वो बंगाल के भंगौनखाली का रहने वाला है। 18 जनवरी को अजरूल ने मकान मालिक से कहा कि रीफैन वर्धमान चली गई है, और अब वो भी जा रहा है। इसके बाद अजरूल कमरे पर ताला लगाकर चला गया। 14 अप्रैल को कमरे से रीफैन की लाश मिली। जांच में पता चला है कि रीफैन बीवी के पति का नाम राजीबुर शेख है। रीफैन पहले दिल्ली में ब्यूटीपार्लर का काम करती थी। बाद में वो अजरूल लश्कर संग देहरादून आ गई। यहां वो मसूरी के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। 18 जनवरी को अजरूल ने देहरादून शहर छोड़ दिया। पुलिस की तहकीकात आगे बढ़ी तो पता चला कि प्रेमी अजरूल लश्कर ने 3 फरवरी को आत्महत्या कर ली है। पुलिस का मानना है कि अजरूल ने ही प्रेमिका की हत्या की है, लेकिन हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस की जांच जारी है।