image: Swift car collided with hill in Almora 4 SSB jawans injured

उत्तराखंड: पहाड़ी से टकराकर आग का गोला बनी स्विफ्ट, SSB के 4 जवान घायल

धसपड़ के पास पिथौरागढ़ की ओर से आ रही स्विप्ट अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई। इसमें चार एसएसबी जवान घायल हो गए।
Apr 19 2022 3:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अल्मोड़ा में धसपड़ के पास एक कार के चट्टान से टकराने पर उसमें अचानक ही आग लग गई।

Swift car collided with hill in Almora

हादसे के वक्त उसमें सशस्त्र सीमा बल के चार जवान मौजूद थे जो कि आग की चपेट में आने से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दन्या स्थित धसपड़ के पास हुआ। पिथौरागढ़ की ओर से आ रही सीएनजी स्विप्ट वाहन संख्या एचआर37ई-9444 अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई। चट्टान से टकराते ही कार में जबरदस्त आग लग गई। हादसे में कार में सवार सशस्त्र सीमा बल के एसआई लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी चोरगलिया, हल्द्वानी, एएसआइ राम दत्त भट्ट निवासी देहरादून, एएसआइ पुष्पेंद्र कुमार निवासी जम्मू, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार निवासी बिजनौर घायल हो गए। उन्होंने किसी तरह आग की लपटों से घिरी कार से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद घायलों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन दल ने बचाव अभियान चलाया। अग्निशमन दल के जवानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सभी घायलों का निकट के स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में इलाज कराया गया है। सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और वे ठीक हैं। वहीं दुर्घटना में कार आग से पूरी तरह जल गई है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सभी जवान जम्मू कश्मीर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। गाड़ी पिथौरागढ़ कैंट से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। सभी घायल स्वस्थ हैं और किसी को ज्यादा चोट नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home