हल्द्वानी के वैभव पांडे के नाम अनूठा कीर्तिमान, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
haldwani के vaibhav pandey का नाम world book of record में दर्ज हुआ है। 1 ही दिन में सैकड़ों लोगों को दी सरकार की 65 योजनाओं की जानकारी
Apr 26 2022 2:22PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हल्द्वानी के वैभव पांडे ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
haldwani vaibhav pandey world book of record
उन्होंने 23 अप्रैल को 1 दिन में 8 केंद्रों के जरिए 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी सैकड़ों लोगों तक पहुंचाई है और इसी अनूठे काम से उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। दरअसल हल्द्वानी के वैभव पांडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं और उसी से प्रभावित होकर वैभव पांडे ने 23 अप्रैल को एक ही दिन में 8 केंद्रों के जरिए सैकड़ों लोगों तक 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई और इस अनोखे काम के लिए उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इसके लिए उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की 65 योजनाओं का गहन अध्ययन किया और उन्होंने सोचा कि इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है ताकि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए वैभव ने कुल 8 सेंटर तैयार किए इनमें से 6 निजी स्कूल थे और इन सभी स्कूलों में वैभव पांडे ने 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी सैकड़ों बच्चों को दी।
आश्चर्य की बात है कि उन्होंने एक ही दिन में 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी सैकड़ों लोगों तक पहुंचा दी। एक ही दिन में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर वैभव ने भारत सरकार की लगभग सभी नीतियों से विभिन्न लोगों को अवगत कराया। वैभव पांडे ने परीक्षा पर चर्चा, मन की बात मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं के बारे में बताया और यह भी बताया कि लोग इन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं। इसके अलावा हल्दूचौड़ में बस चालकों-परिचालकों, स्कूल के कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों आदि को सुकन्या योजना से लेकर कई अन्य योजनाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए एक आयोजन ऑनलाइन किया जिसमें उन्होंने शहर के लोगों को वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर तमाम योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया। वैभव पांडे को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। haldwani के vaibhav pandey ता नाम world book of record में दर्ज हुआ है। उन्हें बधाई दें