image: Nainital Syuda Village Boyfriend Girlfriend Suicide case update

उत्तराखंड: स्यूड़ा गांव में प्रेमी-प्रेमिका खुदकुशी केस में बड़ा खुलासा, प्रेग्नेंट थी प्रेमिका

Nainital के Haidakhan के Syuda Village में Boyfriend और Girlfriend ने Suicide कर दिया..लड़की प्रेग्नेंट थी
Apr 26 2022 2:24PM, Writer:कोमल नेगी

नैनीताल का स्यूड़ा गांव। 2 दिन पहले यहां एक दुखद घटना सामने आई।

Syuda Village Boyfriend Girlfriend Suicide case update

गांव में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मरने वाला युवक 25 साल का था, वो गांव में ही दुकान चलाता था। जबकि युवती सिर्फ 18 साल की थी। इस मामले में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इस दुखद घटनाक्रम में दो नहीं बल्कि 3 लोगों की जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मरने वाली युवती 2 माह की गर्भवती थी। 24 अप्रैल को युवती ने अपने प्रेमी संग जहर खाकर जान दे दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दोनों ने अपनी इच्छा से खुदकुशी करने की बात लिखी है। शुरुआती जांच में पता चला था कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। साथ जीने की कोई उम्मीद ना रही तो प्रेमी जोड़े ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना हैड़ाखान क्षेत्र की है। जहां स्यूड़ा गांव में 25 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र गणेश सिंह अपनी दुकान में एक 18 वर्षीय लड़की के साथ मृत मिला था। अब इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवती प्रेग्नेंट थी। आवेश में उठाए गए कदम ने दो नहीं बल्कि 3 लोगों की जिंदगी खत्म कर दी। पुलिस ने इस मामले में गर्भस्थ भूण और युवक के डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि युवती ने जहर खाने से पहले चाकू से अपना गला काटने की कोशिश की थी। गले से खून बहते ही उसने अपने गले को चुन्नी से हल्की गांठ लगाकर बांध लिया था। पुलिस के अनुसार युवती से पहले युवक ने जहर खाया। इसके बाद युवती ने भी जहर निगल लिया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। युवक व गर्भस्थ शिशु के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home