पहाड़ से दुखद खबर: शादी में गए युवक की गाड़ी के पास मिली लाश
अल्मोड़ा के स्यूनानी गांव का जीवन बोरा शादी समारोह में गया था। गाड़ी से कुछ दूर उसकी लाश मिली है।
May 4 2022 11:07AM, Writer:कोमल नेगी
अल्मोड़ा में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Almora Sunani village Jeevan Bora dead body
युवक शादी में टेंट लगाने के काम से गया हुआ था। अगले दिन गाड़ी के पास उसकी लाश मिली। मृतक के पिता ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। मृतक के पिता के अनुसार रविवार को 25 वर्षीय जीवन बोरा पुत्र गोधन सिंह बोरा निवासी ग्राम स्यूनानी अपने पास के गांव टाट में शादी समारोह में गया हुआ था। उसे शादी में टेंट लगाने का काम मिला था। सोमवार देर शाम लमकोट के उधमपुर के पास उसकी गाड़ी और कुछ दूरी पर उसकी लाश बरामद हुई। परिजनों ने पता किया तो पता चला कि उसकी गाड़ी उधमपुर में रविवार की रात करीब सवा नौ बजे तक खड़ी थी। इसके बाद जीवन ने रात 9 बजकर 25 मिनट पर अपनी भाभी को फोन किया। उसने भाभी को फोन पर कहा कि वह ललित के घर खाना खा रहा है। जीवन ने परिवार के सदस्यों से खाना खाकर सो जाने को कहा। परिजनों का कहना है कि इसके बाद उनका जीवन से कोई संपर्क नहीं हुआ। अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता की बुढ़ापे की लाठी टूट गई। वो सिर्फ इंसाफ चाहते हैं। अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।