गढ़वाल: घर आकर भावुक हुआ पंचूर गांव का बेटा, मां के पैर छुए..खेत-खलिहान देख भर आई आंखें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने Panchur village पहुंचे। मां से मिलकर वह बेहद भावुक हुए।
May 4 2022 9:20AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ये तस्वीर है पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अपने गांव पहुंचे तो बेहद भावुक हो गए। गांव में वो अपने रिश्तेदारों से मिले।
Yogi Adityanath in Panchur village
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद अपने गांव लौटे हैं। इसके अलावा वो 5 साल बाद अपनी मां से मिले हैं। मां की इच्छा थी कि एक बार बेटा गांव आए और परिजनों से मुलाकात करे। बेटे ने भी मां की बात नहीं टाली और मुलाकात के लिए अपने गांव पहुंच गया। पंचूर गांव सड़क से थोड़ा ऊंचाई पर स्थित है। इसलिए गांव के लिए पैदल ही जाना पड़ता है। योगी आदित्यनाथ भी गांव की पगडंडियों से पैदल चलकर लोगों से मिलते रहे। अपने गांव की मिट्टी खेत और खलिहान देखकर योगी की आंखें भर आई। घर पहुंच कर उन्होंने मां के पैर छुए और काफी देर तक उनके साथ बैठकर बातचीत की। गांव में योगी आदित्यनाथ ने किस तरह पल बिताए वह हम आपको तस्वीरों में दिखा रहे हैं…आगे देखिए
Yogi Adityanath in Panchur village pic-01
1
/
3 मई को योगी आदित्यनाथ अपने गांव पहुंचे और वहीं रुके। मां के साथ मुलाकात की तस्वीर देख लीजिए।
Yogi Adityanath in Panchur village pic-02
2
/
मां के साथ सीएम योगी काफी देर तक बैठे रहे और बातचीत करते रहे। वो गांव के लोगों से भी मिले