image: Almora Poonam Tiwari becomes coach of Indian team in Deaf Olympics

अल्मोड़ा की पूनम तिवारी के नाम बड़ी उपलब्धि, डेफ ओलंपिक में बनी भारतीय टीम की कोच

होनहार खिलाड़ी रहीं Poonam Tiwari Deaf Olympics में Indian Badminton टीम की Coach बनी हैं।
May 5 2022 5:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में छाई हुई हैं। हर दिन सफलता का नया इतिहास रच रही हैं। अल्मोड़ा की रहने वाली पूनम तिवारी ऐसी ही प्रतिभावान बेटी हैं। जिन्होंने अपनी उपलब्धि से उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

Poonam Tiwari Badminton coach of Indian team

पूनम तिवारी डेफ ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच के रूप में चुनी गई हैं। डेफ ओलंपिक का आयोजन 1 से 15 मई 2022 तक ब्राजील में होना है। जिसमें उत्तराखंड की पूनम तिवारी बैडमिंटन कोच के तौर पर मौजूद रहेंगी। डेफ ओलंपिक में प्रत्येक देश के 4 पुरुष व 4 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे तथा इसमें टीम चैंपियनशिप खेली जाएगी। अल्मोड़ा की रहने वाली पूनम तिवारी भारतीय जूनियर टीम की कोच भी रही हैं। वर्तमान में वह भारतीय रेलवे की बैडमिंटन कोच होने के साथ ही भारतीय रेलवे बैडमिंटन टीम की चयनकर्ता भी हैं। होनहार खिलाड़ी रहीं पूनम तिवारी ने पूर्व में कई राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है I अब हम उन्हें डेफ ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते देखेंगे। पूनम तिवारी के डेफ ओलंपिक में भारतीय टीम की कोच बनने पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने खुशी जताई। उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूनम तिवारी की उपलब्धि कई मायनों में खास है। राज्य समीक्षा टीम की ओर से पूनम को बधाई। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home