image: Father kills 4-month-old daughter in Uttarkashi Purola

गढ़वाल: निर्दयी बाप ने 4 महीने की बेटी को बेरहमी से मार डाला, मां का विलाप देख भर आई हर आंख

Uttarkashi के Purola में Father ने 4 महीने की daughter को जमीन पर पटक कर मार डाला। पढ़िए पूरी खबर
May 11 2022 1:26PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तरकाशी में निर्दयी पिता ने 4 महीने की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला।

Father kills 4-month-old daughter in Purola

आरोपी का पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान उसने पत्नी संग मारपीट की। इससे भी मन नहीं भरा तो मां की गोद से 4 महीने की बच्ची को छीन लिया और उसे जमीन पर पटक दिया। बच्ची की मां उसे तुरंत अस्पताल ले गई, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत के बाद मां अस्पताल में ही चीख-चीखकर रोने लगी और बेसुध हो गई। उसकी हालत देख वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम हो गई। दिल दहलाने वाली ये घटना पुरोला की है। जहां के कुनारा गांव में पत्नी से झगड़े के दौरान गुस्साए पति ने अपनी चार माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का नाम बजरंगी पुत्र कालीप्रसाद है। 24 साल का बजरंगी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। इन दिनों वो परिवार के साथ कुनारा गांव में रह रहा था। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपी की पत्नी सुनीता ने बताया कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। सोमवार को भी यही हुआ। पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में पति ने पत्नी की गोद में सो रही चार माह की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। सुनीता बच्ची को पीएचसी मोरी में लाई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनीता व बजरंगी की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद बजरंगी कुनारा गांव में रह रहा था। थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने बताया कि सुनीता की शिकायत पर बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home