उत्तराखंड: ‘आओ जन्नत दिखा दूं’..यहां खुलेआम मर्दों से अश्लीलता करती हैं औरतें, अब हुई कार्रवाई
हरिद्वार पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर लोगों को अश्लील इशारे करने वाली युवतियों को गिरफ्तार किया है।
May 14 2022 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हरिद्वार पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर लोगों को अश्लील इशारे करने वाली युवतियों को गिरफ्तार किया है।
Haridwar police arrested women
जी हां आज सुबह मायापुर चौकी में तैनात पुलिस टीम जब गश्त पर थे, तो उन्हें मुखबिर ने जरूरी खबर दी। मुखबिर ने बताया कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के गेट के पास खड़े होकर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे करती हैं। इस वजह से आने जाने वाले लोगों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। खबर मिली कि ये महिलायें सुबह-शाम रेलवे स्टेशन गेट और शिवमूर्ति के पास खड़े होकर ऐसी अश्लील हरकतें करती रहती हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। जब पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो देखा कि ये महिलायें आने जाने वाले लोगों को कह रही थीं कि- ‘आओ तुम्हें जन्नत की सैर कराती हूं’। खुलेआम इस तरह अश्लील बातें और इशारे देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने चारों महिलाओं को घेर कर गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम ज्योति (20 वर्ष) पत्नी राम, छोटी (30 वर्ष) पत्नी महेन्द्र, रेखा (30 वर्ष) पत्नी गौरव सैनी, ज्योति (20 वर्ष) पत्नी दीपू हैं।