केदारनाथ को यू-ट्यूबर्स और इंस्टाग्राम वालों ने लाइक्स-व्यूज़ का अड्डा बना लिया..ये वीडियो देखा?
केदारनाथ धाम का ये वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। कई लोगों ने मंदिर में मोबाइल बैन करने का सुझाव भी दिया है। देखिए वीडियो
May 28 2022 5:58PM, Writer:कोमल नेगी
केदारनाथ धाम...कहते हैं यहां के कण-कण में शिव बसते हैं और जो लोग शिवत्व का साक्षात्कार करना चाहते हैं, वो हर साल तमाम बाधाओं को पार कर, अपनी जान जोखिम में डालकर केदारनाथ धाम पहुंचते हैं।
Girls dance video goes viral in Kedarnath
इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं के साथ यहां सेल्फी के शौकीन भी खूब पहुंच रहे हैं। ये वो लोग हैं जो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर चंद लाइक्स पाने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। कुछ दिन पहले एक यूट्यूबर अपना कुत्ता लेकर केदारनाथ पहुंचा था। कुत्ते से नंदी की प्रतिमा को स्पर्श कराया। जिसके बाद खूब बवाल हुआ। फिर कुछ लोग यहां हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। अब एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो मंदिर के सामने नृत्य करती दिख रही है। आगे देखिए वीडियो
इस तरह शिव का ये धाम अब इंस्टाग्राम, यूट्यूब रील्स बनाने वालों के लिए व्यूज बढ़ाने का अड्डा बनता जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। कई लोगों ने मंदिर में मोबाइल बैन करने का सुझाव भी दिया है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित क्यों खामोश हैं? आत्ममुग्ध और व्यूज के भूखे लोगों को तीर्थाटन और पर्यटन का अंतर कौन समझाएगा। अगर आप भी चारधाम की यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो हमारी आपसे हाथ जोड़कर अपील है कि आस्था के केंद्रों की गरिमा बनाए रखें, इन्हें मनोरंजन और अय्याशी का अड्डा न बनाएं। देखिए वीडियो