image: Gautam and Kritika of Dehradun Graphic Era selected in Amazon

देहरादून ग्राफिक एरा के गौतम और कृतिका का Amazon में चयन..सालान सैलरी 44.14 लाख रुपये

ग्राफिक एरा के बीटेक के दो छात्र-छात्राओं को अमेजॉन कंपनी में शानदार पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिली है। पढ़िए पूरी खबर
May 29 2022 4:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

ग्राफिक एरा के बीटेक के दो छात्र-छात्राओं कृतिका पांडेय और गौतम जोशी ने देवभूमि का नाम रौशन किया है।

Dehradun Graphic Era Gautam and Kritika selected in Amazon

दोनों होनहार छात्र एवं छात्रा को विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजन ने 44.14 लाख रुपये के पैकेज में प्लेसमेंट के लिए चुना है। इनके अलावा कई छात्र-छात्राओं को 26.87 लाख रुपये तक के पैकेज आफर किए गए हैं। बेहतरीन पैकेज पाने वालों में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैंपस के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजन में 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वालों में रामनगर (नैनीताल) की कृतिका पांडेय हैं। वे बीटेक कंप्यूटर साइंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं। आगे पढ़िए

दूसरे चयनित छात्र गौतम जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। गौतम जोशी पिथौरागढ़ के जाजर देवल गांव के निवासी हैं। इसके साथ ही अमेजन ने 25 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए बुला लिया है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हैं।ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो.कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते ग्स कहा है कि अपने देश में रहकर 44 लाख से ज्यादा का प्लेसमेंट वो भी डिग्री से पहले मिल जाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home