image: 90 thousand cheated in the name of Kedarnath Helicopter Service

फाटा से केदारनाथ की हेलीकॉप्टर टिकट 90 हजार में बुक कराई, उड़ने की बारी आई तो होश उड़ गए

हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर 90 हजार की ठगी, आप भी टिकट बुक कराने के लिए पहले बरतें सावधानी
May 29 2022 6:53PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हेली सेवा के नाम पर कई तीर्थयात्रियों से ठगी की शिकायतें आ रही हैं।

90 thousand cheated in the name of Kedarnath Helicopter Service

ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं और हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग करा रहे हैं तो बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें क्योंकि आपकी एक गलती से आपका हजारों का नुकसान हो सकता है। अब तक कई लोग फर्जी टिकट बुकिंग का शिकार हो चुके हैं। फर्जी टिकट बुक करने वाले धोखेबाज एडवांस के नाम पर मोटा पैसा वसूल लेते हैं और फर्जी टिकट बुक करके लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। उसके बाद वह गायब हो जाते हैं। अब फाटा से केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने उनके ट्रेवल एजेंट मुकुल कोहली से 16 और 20 मई को फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवाने के लिए कहा था।

उसने तीसरी पार्टी के जरिए फाटा में बैठने वाले अंशुमान साहू से टिकट बुक कराने के लिए कहा। अंशुमन ने सब की फर्जी टिकट बुक कर दी और मोटे पैसे ऐंठ लिए। 16 मई को जब वे लोग फाटा पहुंचे तो अंशुमान से संपर्क नहीं हो पाया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद था। ऐसे में उन्हें हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पाया। 20 मई को भी कुछ ऐसा ही हुआ।संगीता कुंडा और उनके साथियों को भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना था, लेकिन उनका भी अंशुमान से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने अंशुमान साहू को टिकटों के 49,560 रुपये गूगल पे से और 40 हजार नकद दिए थे। आरोप है कि उसने जो टिकटें बुक कराई थीं, वे फर्जी थीं। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home