image: Jubin Nautiyal shared a photo with kk Krishna Kumar Kunnath

उत्तराखंड: केके को याद कर भावुक हुए जुबिन नौटियाल, कुछ दिन पहले ही ली थी ये तस्वीर

मशहूर सिंगर केके Krishna Kumar Kunnath को याद कर jubin nautiyal ने ये तस्वीर शेयर की है। आप भी देखिए
Jun 1 2022 2:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मशहूर सिंगर केके Krishna Kumar Kunnath अब हमारे बीच नहीं रहे। कोलकाता में एक लाइव शो के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का केस मान रहे हैं।

Jubin Nautiyal shared a photo with kk Krishna Kumar Kunnath

शानदार सिंगर केके Krishna Kumar Kunnath की असामयिक मौत से भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। हर कोई इस बेमिसाल गायक को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है। उत्तराखंड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी केके के निधन पर दुख व्यक्त किया है। केके के साथ बिताये पलों को याद कर जुबिन नौटियाल भी भावुक हो गए। दरअसल जुबिन नौटियाल ने कुछ समय पहले केके के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया था। अब कैमरे में कैद किये पलों को अब जुबिन नौटियाल बेशकीमती यादों के तौर पर देख रहे हैं। जुबिन ने केके के साथ रिकॉर्डिंग के दौरान का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में जुबिन नौटियाल और केके दोनों ही काम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। जुबिन ने केके Krishna Kumar Kunnath के निधन को संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home