image: youths of Punjab and Haryana did hookah party In Kedarnath

केदारनाथ आकर हुक्का पार्टी कर रहे थे हरियाणा-पंजाब के लड़के..पुलिस ने ली खबर

केदारनाथ धाम में पुलिस ने हुक्का पी रहे पंजाब और हरियाणा के चार युवकों का काटा चालान..पढ़िए पूरी खबर
Jun 25 2022 5:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

केदारनाथ धाम में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों की कमी नहीं है।

youths of Haryana did hookah party In Kedarnath

केदारनाथ धाम की पवित्रता और वहां की शांति को भंग करने में बाहर से आने वाले जवान युवकों का बड़ा हाथ है। वहीं धाम की मर्यादा और नियमों को भूलकर हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों की पुलिस द्वारा खूब खबर ली जा रही है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। अब उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम में हुक्का पी रहे हरियाणा और पंजाब के चार युवकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका चालान काटा है। हुक्का पीने के आरोप में जिन चार युवकों का चालान काटा गया है उनमें हरियाणा के अमृत, राजनाथ एवं मनदीप और पंजाब के गुरमीत शामिल हैं। आगे पढ़िए

इसी के साथ पुलिस ने उनको चेतावनी देते हुए धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने की अपील भी की है। दरअसल उत्तराखंड पुलिस केदारनाथ धाम में हुक्का पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अब तक दो बार हुक्का पीते युवकों को पकड़ कर उनका चालान काटा गया है। पुलिस का कहना है कि केदारनाथ धाम की पवित्रता और यहां की धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए लोगों के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से केदारनाथ धाम में मर्यादा बनाने की अपील की है। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में शांति बनाए रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुक्का पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी और केदारनाथ धाम में किसी को भी हुक्का बीड़ी तंबाकू चिलम इत्यादि पीने की अनुमति नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home