उत्तराखंड: 9 जिलों में 30 जून तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी, चार धाम यात्री सावधान रहें
उत्तराखंड के 5 जिलों में 30 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पढ़िए uttarakhand weather news 29 june
Jun 29 2022 1:16PM, Writer:कोमल नेगी
पहाड़ की यात्रा पर जा रहे हैं तो मौसम से जुड़ी जानकारी लेना न भूलें।
uttarakhand weather news 29 june
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। 30 जून तक पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, अन्य जिलों में भी भारी बरसात की संभावना जताई गई है। ऐसे में हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है। जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में भी भारी बारिश से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 29 जून को भी भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते 9 जिलों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
30 जून को भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड आने वाले यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वो मौसम की अनुकूलता को देख कर ही यात्रा करें। स्थानीय लोग नदी-नालों से दूर रहें। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले भूस्खलन की संभावनाओं पर भी नजर डालें, उसके बाद ही यात्रा का निर्णय लें। उधर बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में हालात बिगड़ने लगे हैं। गोपेश्वर के दशोली ब्लाक के 30 से अधिक गांवों को यातायात से जोड़ने वाली लासी-सरतोली सड़क भारी बारिश के दौरान जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गई है। रोड खोलने के लिए जेसीबी तैनात की गई हैं।