अभी अभी: पिथौरागढ़ जिले में कल स्कूलों में छुट्टी, भारी बारिश की चेतावनी..DM ने जारी किया आदेश
पिथौरागढ़ जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया है।
Jul 8 2022 7:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मौसम विभाग द्वारा हाल ही में मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है।
Schools Holiday on July 9 in Pithoragarh
इसमें पिथौरागढ़ समेत प्रदेश के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया दया है। 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 9 जुलाई को अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस तिथि को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।