सोमेश्वर घाटी के लोगों ने दिखाया सिस्टम को आईना, सड़क के गड्ढों पर रोप दी धान..देखिए वीडियो
पहाड़ के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को अल्मोड़ा की जनता ने सिखाया सबक, सड़कों के गड्ढों पर ग्रामीण करने लगे धान की रोपाई..देखिए वीडियो
Jul 8 2022 7:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सोमेश्वर में स्थित अल्मोड़ा कौसानी रोड पर बने गड्ढे दिखाते हैं कि उत्तराखंड में विकास किस गति से आगे बढ़ रहा है।
People planted paddy on road in Someshwar
पहाड़ पर विकास का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है। मूलभूत जरूरत सड़कों की हालत हम सबके सामने है, उसके बावजूद सभी नेता, जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या से मुंह मोड़े बैठे हुए हैं। जो चुनावों से पहले बड़े बड़े दावों के साथ वोट मांगने पहुंच जाते हैं, चुनावों के बाद फुर्र हो जाते हैं। बारिश के कारण गड्ढों में भरा हुआ पानी और कीचड़ दौड़ते वाहनों से राहगीरों ऊपर और दुकानों में पड़ रहा है। इस बदहाल सड़क में अब तक कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। छानी, सेलीग्वाड़, मनान, पथरिया, दाड़िमखोला और भगतोला आदि में बाजार क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा से व्यापारी परेशान हैं। कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की मांग करने के बाद भी सड़क के हालात जस के तस हैं। ऐसे में अल्मोड़ा के सोमेश्वर घाटी के कुछ ग्रामीणों ने सिस्टम को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। आगे देखिए वीडियो
उनके विरोध का तरीका बेहद अलग और अनोखा है। यहां पर ग्रामीण बड़े ही अलग तरीके से सरकार और सिस्टम की पोल पट्टी खोल रहे हैं। सड़क के गड्ढे पिछले 5-7 सालों से नहीं भर सके तो विकास की उम्मीद ही क्या की जा सकती है? ऐसे में यहां के ग्रामीण इन गड्ढों पर धान की रोपाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार या तो यहां पर पक्की सड़क की बना दे या फिर ग्रामीण इन गड्ढों में धान की रोपाई कर इनको खेत ही बना दें। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है और लोग वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। खैर, विरोध के समय सभी जनप्रतिनिधि और नेता कान और आंखें बंद कर लेते हैं। कुछ दिन बाद विरोध खत्म हो जाएगा, सब कुछ शांत हो जाएगा और एक बार फिर चुनाव आते ही वोट मांगने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-सोमेश्वर घाटी)