image: Cloud burst in Ghangaria in Chamoli district

गढ़वाल के घांघरियां में बादल फटा, हेमकुंड जाने वाले यात्री रोके गए..देखिए वीडियो

घांघरिया क्षेत्र फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब का मुख्य पड़ाव है, यहां आज बादल फटने की घटना हुई है। देखिए वीडियो
Jul 20 2022 4:42PM, Writer:कोमल नेगी

मानसून के रफ्तार पकड़ते ही पर्वतीय इलाकों में तबाही मचने लगी है।

Cloud burst in Ghangaria in Chamoli district

लगातार जारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच एक बड़ी खबर चमोली जिले से आ रही है। यहां घांघरिया में बादल फटने की सूचना है। बादल आबादी वाले इलाके में नहीं फटा है, एहतियातन हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रास्ते में रोक दिया गया है। बादल फटने के बाद नदियों के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। घांघरिया क्षेत्र फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब का मुख्य पड़ाव है, जहां बादल फटने की घटना हुई है। हालांकि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, फिर भी एहतियात के तौर पर हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रास्ते में रोक दिया गया है। आगे देखिए वीडियो

चमोली प्रशासन से मिली ताजा सूचना के अनुसार सुरक्षा कारणों से हेमकुंड जाने वाले तकरीबन 30 से 35 यात्रियों को रोका गया है, हालांकि हेमकुंड साहिब से वापस आने वाले यात्रियों की वापसी कराई जा रही है, इन्हें नए पुल से आवाजाही करने को कहा गया है। एसडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि हैवी रेनफॉल को देखते हुए डाउनस्ट्रीम में लगातार नदियों के जलस्तर को भी वॉच किया जा रहा है, हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मौसम की बात करें तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन नौ जिलों में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-न्यूज हाईट )

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home