बड़ी खबर: चमोली जिले में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल..अलर्ट रहें
अत्यधिक बरसात की संभावना को देखते हुए चमोली में विद्यालयों में 21 जुलाई को अवकाश रहेगा। पढ़िए पूरी खबर
Jul 20 2022 5:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
चमोली जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे।
Schools will remain closed on July 21 in Chamoli
जी हां भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21.07.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। बहुत भारी बारिश के म्देनजर डीएम चमोली ने 21 जुलाई को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि भारी बारिश से चमोली में बादल फटने की खबर भी सामने आई है। यहां घांघरिया में बादल फटा है, जिसका वी़डियो भी सामने आया है। हमारी आपसे अपील है कि सतर्क रहें, सावधान रहें।