उत्तराखंड: माल गांव का दीपक हुआ मालामाल, माई सर्किल एप में जीते 8 लाख रुपये और महिंद्रा थार
अल्मोड़ा के माल गांव के रहने वाले दीपक अधिकारी की किस्मत भी क्रिकेट ने चमका दी है। भारत वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में दीपक ने 8 लाख रुपये की रकम और एक महिंद्रा थार कार जीत ली है।
Jul 26 2022 12:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
माय सर्किल और ड्रीम 11 एप ने न जाने उत्तराखंड के कितने युवाओं की किस्मत चमकाई है।
Deepak Adhikari wins Rs 8 lakh and Mahindra Thar jeep
आईपीएल के दौरान तो कई लोगों ने करोड़ों रुपये जीत लिए। इस बीच अल्मोड़ा के माल गांव के रहने वाले दीपक अधिकारी की किस्मत भी क्रिकेट ने चमका दी है। जी हां बीते दिनों भारत वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में दीपक ने 8 लाख रुपये की रकम और एक महिंद्रा थार कार जीत ली है। दीपक अधिकारी मूलरूप से अल्मोड़ा के माल गांव के रहने वाले हैं। यहां दुगालखोला में उनकी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। दरअसल दीपक भी लंबे वक्त से माई सर्किल एप में टीम बनाते आ रहे हैं। रविवार को भी उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में भी उन्होंने टीम बनाई थी। हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो इतनी बड़ी रकम हासिल कर लेंगे। टीम बनाने के बाद दीपक सो गए और जब सुबह 3 बजे उनकी नींद खुली तो उनको पता लगा कि वो 8 लाख की रकम और एक थार जीप जीत गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके वॉलेट में 5 लाख 60 हजार की रकम भी आ गई है। दीपक इससे बेहद खुश हैं।