उत्तराखंड में एक बार फिर डराने लगा कोरोना, जेल में एक साथ 70 कैदी मिले पॉजिटिव
मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है।
Aug 4 2022 9:49AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है।
70 prisoners coronavirus positive in Haridwar jail
अब तक कई स्कूलों-संस्थाओं में एक साथ कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर हरिद्वार से आई है। यहां जिला जेल में एक साथ 70 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। कैदियों के इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि जिला जेल में 28 और 29 जुलाई को हेपेटाइटिस जांच के लिए कैंप लगाया गया था। इस दौरान कैदियों के सैंपल भी लिए गए थे। जब कोरोना जांच हुई तो जेल में बंद 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य समीक्षा आप सब से अपील करता है कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।