UKSSSC Paper Leak: ये है उत्तराखंड में नौकरियों का सौदागर, घर ले जाकर करवाता था नकल
UKSSSC Paper Leak मामले में व्यायाम शिक्षक गिरफ्तार हुआ है। पहले भी कई भर्तियों में नकल करवाने का आरोप लगा है।
Aug 15 2022 3:18PM, Writer:कोमल नेगी
UKSSSC Paper Leak और नकल करवाने के मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
UKSSSC Paper Leak tanuj sharma arrest
आरोपी शिक्षक तनुज शर्मा दून के रायपुर का रहने वाला है और उत्तरकाशी के मोरी स्थित नैटवाड़ इंटर कॉलेज में तैनात था। व्यायाम शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे तनुज शर्मा पर पहले भी कई भर्तियों में नकल करवाने का आरोप लगा है। जिस शिक्षक पर छात्रों का भविष्य संवारने, उन्हें शिक्षा देने की जिम्मेदारी थी, वही सरकारी नौकरियों का सौदागर बन गया। अहम सबूतों के आधार पर देर रात एसटीएफ ने तनुज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने करीब 20 अभ्यर्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराए। साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्य स्थानों पर ले जाकर भी पेपर लीक किया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ को ऐसे दर्जनों अन्य परीक्षार्थियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है, जो पेपर लीक होने से पास हुए हैं और इस कड़ी से जुड़े हुए थे। आगे पढ़िए
तनुज शर्मा से हुई पूछताछ में परीक्षा लीक मामले के मुख्य सरगना और कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। बता दें कि इस मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शिक्षक तनुज शर्मा से कई अहम जानकारियां मिली हैं। ऐसे में एसटीएफ इस गैंग के मुख्य सरगना तक पहुंच सकती है। एसटीएफ ने उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने अनुचित साधनों से परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी आगाह किया है कि वह खुद ही सामने आकर बयान दर्ज कराएं। खुद आकर बयान दर्ज न कराने पर यदि विवेचना में किसी का भी नाम आता है तो उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। उधर UKSSSC Paper Leak मामले का पर्दाफाश करने पर एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह व उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक दिलवर सिंह नेगी, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार और विपिन बहुगुणा को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।