image: Fake ID of Tehri DM Saurabh Gaharwar

उत्तराखंड में गजब हो गया: DM की बना दी फर्जी आईडी, व्हाट्सएप पर मांगा गिफ्ट

टिहरी डीएम IAS Saurabh Gaharwar की फर्जी आईडी बना कर व्हाट्सएप पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय से गिफ्ट की मांग कर दी।
Aug 15 2022 7:16PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

टिहरी जिले में गजब हो गया।

Fake ID of Tehri DM Saurabh Gaharwar

यहां पर एक अंजान व्यक्ति ने जिले के डीएम सौरभ गहरवार की फर्जी आईडी बना कर व्हाट्सएप पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय से गिफ्ट की मांग कर दी। मैसेज मिलने के बाद सीएमएस भी दंग रह गए। वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों को ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल बीते रविवार की दोपहर को लगभग 12 बजे जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। उस नंबर की डीपी (डिस्पले प्रोफाइल) पर डीएम टिहरी सौरभ गहरवार IAS Saurabh Gaharwar की फोटो लगी थी और उनका नाम भी लिखा था। मैसेज में लिखा गया था कि वे किसी बैठक में व्यस्त हैं और सीएमएस से गिफ्ट की मांग की गई थी।

जिस दौरान यह मैसेज आया उस दौरान डीएम जिला अस्पताल में ही थे। ऐसे में सीएमएस डा. अमित ने तुरंत ही जिलाधिकारी को सूचित किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भी इस तरह के फर्जी संदेश मिलने पर सावधान रहने के निर्देश दिए। इस संबंध में सभी जिलास्तर के अधिकारियों को डीएम की तरफ से निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम सौरभ गहरवार IAS Saurabh Gaharwar की तरफ से इस संबंध में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को जानकारी दी गई और उक्त नंबर का पता लगाने के लिए कहा गया। वहीं एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डीएम की फोटो लगाकर गिफ्ट मांगने के संबंध में मैसेज भेजने वाले उक्त व्यक्ति के नंबर पर काल की गई तो वह स्विच आफ आ रहा है। एसओजी को मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home