image: haridwar rahmatpur brijesh bike hadsa

उत्तराखंड: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे पिता, भीषण सड़क हादसे में हुई मौत

रुड़की में दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की मौत..आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 16 2022 12:33PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार जिले से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर बीते सोमवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

haridwar rahmatpur brijesh bike hadsa

दरअसल बीते सोमवार को हरिद्वार में हुए सड़क हादसे में 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं मृतक के दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के वक्त पिता अपने बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था कि तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया। दरअसल बीते सोमवार को हरिद्वार रुड़की हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रहमतपुर गांव निवासी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा। बाइक पर बैठे दो बच्चों के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली गई जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी बृजेश अपने दो बच्चों को बाइक पर बैठा कर सोमवार की सुबह स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही बृजेश सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कोर कॉलेज के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे और ब्रजेश घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में घायलों को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। वही उनके बच्चों के हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस पूरे मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home