गढ़वाल में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी डिटेल
19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए Kotdwar में Agniveer Recruitment प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आप भी पढ़िए पूरी डिटेल
Aug 16 2022 7:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
Agniveer Recruitment in Kotdwar
इसके बाद 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 19 अगस्त से गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, कोटद्वार विधायक ने भी डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है. इसके अलावा भर्ती की मेजबानी कर रहे गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।