उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बचाई दो युवकों की जान, अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
Cabinet Minister Saurabh Bahuguna ने घायलों को देखा तो बिना वक्त गंवाए उन घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
Aug 16 2022 7:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के बागवान में एक निजी बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Cabinet Minister Saurabh Bahuguna saved lives of two youths
इस बीच हाइवे से गुजर से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को देखा तो बिना वक्त गंवाए उन घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। कहते हैं कि वक्त पर की गई मदद किसी के लिए भी जीनव रक्षक साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों ही घायलों की जान बच गई। मंत्री सौरभ बहुपगुणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी। अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए। इससे बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों युवक बाइक से गिर गए और उन्हें गंभीर चोट लग गई। कीर्तिनगर के कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया गया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.