image: Ankit Ramola right hand of Hakam Singh Rawat arrested

UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम सिंह रावत का राइट हैंड गिरफ्तार

UKSSSC Paper Leak में ये 19वीं गिरफ्तारी है। इस बार Hakam Singh Rawat का राइट हैंड Ankit Ramola गिरफ्तार हुआ है।
Aug 18 2022 6:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एसटीएफ ने UKSSSC Paper Leak केस के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत और शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया है।

right hand of Hakam Singh Rawat ankit ramola arrested

VPDO Paper Leak केस में यह 19वीं गिरफ्तारी है। आरोपी अंकित रमोला को एसटीएफ ने नौगांव कल रात ही हिरासत में ले लिया था, लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित कुछ छात्रों को अलग अलग जगहों पर लेकर गया था। अंकित ही छात्रों को लेकर इस मामले में गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर भी ले गया था। अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम उत्तरकाशी नौगांव भेजी गई, जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला Ankit Ramola को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने सभी ऐसे अभ्यर्थिओ को आगाह किया है कि जिन लोगों ने अनुचित साधनों का प्रयोग कर एग्जाम को क्लियर किया है वो खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home