image: Mumbai bar girl blackmailed Uttarakhand boy Rs 45 lakh

उत्तराखंड का लड़का, मुंबई की बार डांसर..न्यूड वीडियो कॉल के चक्कर में लुट गए 45 लाख रुपये

मुंबई में मिली बार बाला ने युवक को अपने जाल में फंसाया और उसे ब्लैकमेल करने लगी। वो युवक से करीब 45 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 18 2022 7:25PM, Writer:कोमल नेगी

खबर हरिद्वार से है, जहां बार बाला का डांस देखने का शौक एक युवक की जेब ही नहीं उसकी इज्जत पर भी भारी पड़ गया।

Mumbai bar girl blackmailed Rs 45 lakh from Uttarakhand boy

मुंबई में मिली बार बाला ने युवक को अपने जाल में फंसाया और उसे ब्लैकमेल करने लगी। वो युवक से करीब 45 लाख रुपये ऐंठ चुकी है और अब भी युवक से लगातार पैसे की मांग कर रही है। पीड़ित युवक ने अब पुलिस से मदद मांगी है। उसने हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में आरोपी बार बाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि वो कुछ समय पहले मुंबई घूमने गया था, जहां उसकी मुलाकात कंचन नाम की बार बाला से हुई थी। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। युवक का आरोप है कि इस दौरान महिला ने उसके कुछ अश्लील वीडियो बना लिए और बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगी

युवक का कहना है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए वो कंचन को अभी तक 45 लाख रुपये दे चुका है, लेकिन कंचन की पैसे को भूख खत्म नहीं हो रही। वो और पैसों की मांग कर रही है। पैसे नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देती है। बार बाला उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रही है। युवक ने इस मामले में केस दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी कंचन पुत्री मनोहर राज निवासी पाटलिपुत्र नगर ओशिवारा मुंबई, महाराष्ट्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा की वादी से पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home