बड़ी खबर: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक का बेटा UKSSSC Paper Leak में गिरफ्तार
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी Folk singer Gopal Babu Goswami का बेटा जगदीश गोस्वामी Jagdish Goswami बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया है।
Aug 21 2022 10:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एक जमाना था जब उत्तराखंड की सुरम्य वादियों में हिमालय सुर सम्राट कहे जाने वाले गोपाल बाबू गोस्वामी के गीतों का जादू चलता था। लेकिन एक कहावत है ‘पूत सपूत तो क्या धन संचय? पूत कपूत तो क्या धन संचय?’ वक्त बदला और उत्तराखंड यूकेएसएसएससी पेपर लीक की सुगबुगाहट होने लगी।
Folk singer Gopal Babu Goswami son arrested
देहरादून से लेकर, उत्तरकाशी, उत्तरकाशी से लेकर नैनीताल और नैनीताल से लेकर ये आंच बागेश्वर चली आई। आपको जानकर दुख होगा, पीड़ा होगी कि महान गीतकार गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा यूकेएसएसएससी पेपर लीक में गिरफ्तार हुआ है।
Jagdish Goswami UKSSSC Paper Leak
आपको बता दें कि आज हुई गिरफ्तारी एक शिक्षक के रूप में जगदीश गोस्वामी की हुई जोकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलसुला बागेश्वर में शिक्षक के पद पर तैनात है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गिरफ्तार शिक्षक जगदीश गोस्वामी प्रसिद्ध लोकगायक गोपालबाबू गोस्वामी के पुत्र हैं। इनके चार पुत्रो में तीसरे नम्बर के पुत्र जगदीश गोस्वामी हैं लेकिन रुपयों की भूख ने उन्हें इस दलदल में धकेल दिया। जगदीश खुद एक शिक्षक हैं, वो हर महीने करीब लाख रुपये सैलरी पाते हैं लेकिन इसके बाबजूद भी ज्यादा रुपये कमाने की होड़ में वो इस नकलमाफ़िया गिरोह का हिस्सा बन गए।