image: Look out notice may be issued against Bobby Kataria

उत्तराखंड: बॉबी कटारिया को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी देहरादून पुलिस, बड़े एक्शन की तैयारी

Dehradun में सड़क पर टशन मारना जाम पड़ा Bobby Kataria को भारी,पहले मुकदमा, फिर गैरजमानती वारंट और अब लुक आउट नोटिस होगा जारी
Aug 22 2022 1:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

सोशल मीडिया पर कूल दिखने के चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या कर देते हैं मगर बॉबी कटारिया Bobby Kataria ने तो सारी हदें ही पार कर दीं।

Dehradun Police Bobby Kataria case update

देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क पर शराब पीने के मामले फंसे यूट्यूबर बॉबी कटारिया के ऊपर मुसीबत पर मुसीबत आई जा रही है। अब उसके खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी कराएगी। इसके लिए उसके पासपोर्ट की जानकारी जुटाई जा रही है। दरअसल सड़क पर शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी के आदेश पर बॉबी कटारिया के खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने नियमानुसार उसे बुलाने के लिए नोटिस जारी किया। कटारिया को 14 अगस्त को देहरादून आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था, लेकिन पता चला कि वह दुबई चला गया है। उसके वकील ने दून पुलिस से संपर्क किया था। बुलाने पर भी वह जब देहरादून नहीं आया तो कैंट पुलिस ने कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया और साथ ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल पुलिस उसके पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस एक रिपोर्ट तैयार कर सीबीआई को भी देगी ताकि उसका लुक आउट नोटिस जारी किया जा सके। इसके बाद किसी भी एयरपोर्ट पर उसे रोका जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला आखिर है क्या। दरअसल बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। यहां वह अपने मित्र गौरव खंडेलवाल के साथ ठहरा था। खंडेलवाल के साथ वह 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर घूमने गया था। यहां उसने खुलेआम शराब पी और उतावलेपन में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई जिसके लिए दोनों ओर ट्रैफिक भी रोका गया था। ऐसे में Bobby Kataria के ऊपर आईपीसी 290- सार्वजनिक उपद्रव,आईपीसी 510- नशे की हालत में किसी सार्वजनिक स्थान पर जाना, 67 आईटी एक्ट इंटरनेट पर ऐसी सामग्री प्रसारित करना, जो समाज के लिए गलत हो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home