उत्तराखंड: हाकम सिंह रावत के दोस्त ने जमानत तुड़वा कर किया सरेंडर, इसके नाम पर हैं कई वारंट
UKSSSC paper leak में हाकम सिंह रावत Hakam Singh Rawat के साथी ने जमानत तुड़वा कर किया सरेंडर, बताया जा रहा है पेपरलीक के मास्टमाइंड में से एक
Aug 24 2022 6:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
यूकेएसएसएससी पेपर लीक अबतक कई मोड़ ले चुका है। अब बात केवल हाकम सिंह की नहीं है।
Hakam Singh Rawat friend surrender
मास्टरमाइंड हाकम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में हाकम सिंह रावत के बिजनौर निवासी साथी का नाम भी सामने आया है और उसने एसटीएफ के डर से सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला व्यक्ति बिजनौर जिले के धामपुर निवासी केंद्रपाल भी इन मास्टरमाइंड में से एक बताया जा रहा है। उसने किसी पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाई और सीधा न्यायालय पहुंच गया जहां उसने सरेंडर कर दिया। बिजनौर सीजेएम न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब एसटीएफ उसे देहरादून ला सकती है। बता दें कि एसटीएफ की जांच में बार-बार धामपुर का कनेक्शन हाकम के साथ जुड़ रहा है। इस क्षेत्र के कुछ नकल माफिया भी एसटीएफ के रडार पर हैं। धामपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पड़ता है। यहां के नकल माफिया दोनों प्रदेशों ( यूपी, उत्तराखंड) की परीक्षाओं में नकल कराने माहिर हैं
आयोग की इस परीक्षा में हाकम सिंह ने भी अपने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर धामपुर में नकल का सेंटर बनाया था और इस सेंटर पर दर्जनों अभ्यर्थियों को ले जाकर नकल कराई गई। इस कनेक्शन में अब तक हाकम सिंह समेत पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसी कड़ी में धामपुर के एक कनेक्शन में केंद्रपाल नाम भी सामने आ रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि एसटीएफ उसकी तलाश में एक सप्ताह से भी अधिक समय से जुटी थी। इसी बीच खबर आई कि केंद्रपाल ने बिजनौर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और ऐसा उसने UKSSSC paper leak केस में एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार होने से बचने के लिए किया है। वो Hakam Singh Rawat का दोस्त है। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके ऊपर कई मुकदमे पहले भी चल रहे हैं। जिनमें उसके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुके हैं। इन्हीं में से एक मामले में वह अंदर था और उसने खास जमानत तुड़वाकर सरेंडर किया है। इधर, एसटीएफ भी अब उसे देहरादून लाने के लिए प्रयास शुरू करेगी।