image: Car falls in gorge in Dehradun Kalsi 3 dead

देहरादून में भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत की सूचना

देहरादून कालसी थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खबर है कि इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
Sep 1 2022 3:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है।

Car falls in gorge in Dehradun 3 dead

कालसी थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। खबर है कि इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शख्स की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कालसी थाना क्षेत्र में कार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ ने तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। दो मृतकों की पहचान दिलशाद, पमिश नाम से हुई है। दोनों हिमाचल के रहने वाले थे। तीसरे शख्स की पहचान अभी नही हो पाई है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home