image: Action on vehicles causing pollution in Dehradun Rishikesh

देहरादून-ऋषिकेश वाले अपनी गाड़ियों का पॉल्यूशन करवा लें, कहीं बीच सड़क में न कट जाए चालान

जांच के लिए 16 लाख की मशीनें खरीदी जाएंगी और चार ओमिनी कार भी खरीदी जाएंगी। इसी के साथ स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया जाएगा।
Sep 1 2022 3:35PM, Writer:कोमल नेगी

अब देहरादून ऋषिकेश की सड़कों पर बाहर निकालने से पहले जरा सावधान हो जाइए क्योंकि कभी भी आपके वाहन की प्रदूषण जांच हो सकती है

vehicles pollution check in Dehradun Rishikesh

अगर आपका वाहन प्रदूषण जांच में फेल होता है तो आपको अच्छा खासा चालान देना पड़ जाएगा। दून और ऋषिकेश में वाहन प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए अभियान चलेगा। परिवहन विभाग की टीमें सड़क पर ही वाहनों के प्रदूषण की जांच करेंगी। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को मौके पर ही नोटिस थमाने के साथ ही चालान किए जाएंगे। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक करोड़ 40 लाख रुपये का बजट मिल गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने देहरादून और ऋषिकेश को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत चयनित किया है

इसके तहत दोनों शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाना है। संभागीय परिवहन विभाग ने वाहनों की प्रदूषण जांच और जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक करोड़ 40 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह प्रस्ताव पास कर परिवहन विभाग को बजट दे दिया है। बोर्ड की तरफ से मिले बजट में चार मारुति ओमिनी खरीदी जाएंगी। इन वाहनों में प्रदूषण की जांच के लिए कंबाइंड पीयूसी मशीन लगाई जाएगी। हर एक मशीन की कीमत चार लाख रुपये है। इसके जरिये मौके पर ही प्रदूषण जांच कर वाहन स्वामी को नोटिस या चालान थमाया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता अभियान चलाने के लिए दो बोलेरो वाहन भी खरीदे जाएंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home