Latest Snowfall in Uttarakhand Pic -01
1
/
मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आज से केदारनाथ यात्रा भी सुचारू हो गई है। शनिवार सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से 5780 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया।
Latest Snowfall in Uttarakhand Pic -02
2
/
केदारनाथ के लिए यात्रा जारी है, लेकिन कई जिलों में संपर्क मार्ग बंद होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चंपावत में बसौटी-रौकुंवर, पुनावे-सिप्टी-न्याड़ी, सूखीढांग-डांडा-मीडार, ठुलीगाड़-भैरव मंदिर, धौन-बड़ौली, स्याला-पोथ, चल्थी-नौलापानी, रौसाल-डूंगराबोरा-चकसिलकोट, डूंगराबोरा-कायल-मटियानी, बगोटी-डूंगरालेटी, बलूटा-पासम, बांकू-सुल्ला पाशम, बाराकोट-कोठेकरा और बाराकोट-मिर्तोली समेत कई सड़कें बंद हैं।
Latest Snowfall in Uttarakhand Pic -03
3
/
प्रशासन ने मौसम के मद्देनजर पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने पर 19 सितंबर तक रोक लगाई है। यहां सड़कें बंद होने से सेलागाड़ और आसपास के लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, साथ ही जरूरी सामान की किल्लत हो गई है।
Latest Snowfall in Uttarakhand Pic -04
4
/
राजधानी देहरादून सहित आस-पास के क्षेत्रों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। आगे देखिए तस्वीरें